दुनिया के महान अर्थशास्‍त्री, कूटनीतिज्ञ और मार्गदर्शक आचार्य चाणक्‍य ने ऐसी कमाल की बातें बताईं हैं

जिन पर अमल करके व्‍यक्ति अपार धन, सफलता पा सकता है. उस पर मां लक्ष्‍मी खूब मेहरबान होती हैं

वह आलीशान जीवन पाता है. वहीं कुछ गलतियां व्‍यक्ति की बनी-बनाई विरासत को खत्‍म कर देती हैं

इसलिए व्‍यक्ति को अपना आचरण बहुत सोच-समझकर करना चाहिए

आलसी लोग- जो लोग आलस करते हैं, मेहनत करने से बचते हैं, उन पर मां लक्ष्‍मी कभी मेहरबान नहीं होती हैं

ऐसे लोग यदि अमीर भी हों तो उन्‍हें कंगाल होने में देर नहीं लगती. वे पुरखों की विरासत भी खत्‍म कर देते हैं

गंदे लोग- जो लोग गंदगी से रहते हैं या जिन घरों में साफ-सफाई नहीं रहती है, वहां मां लक्ष्‍मी कभी वास नहीं करती हैं

ऐसे घरों में हमेशा गंदगी के साथ-साथ दरिद्रता भी छाई रहती है. ये लोग मेहनत भी करें तो अमीर नहीं बन पाते हैं

झगड़ालू लोग - जो लोग बात-बात पर झगड़ा करते हैं, कड़वा बोलते हैं या जिन घरों में अक्‍सर झगड़े-कलह होते हैं

वहां भी मां लक्ष्‍मी कभी वास नहीं करती हैं. ऐसे घरों में कभी बरकत नहीं रहती है

ये लोग हमेशा दुख और गरीबी में जीवन बिताते हैं. समाज में भी उनका सम्‍मान नहीं होता है

धोखेबाज लोग- ऐसे लोग जो दूसरों के धन पर बुरी नजर रखते हैं और गलत तरीकों से धन कमाने की कोशिश करते हैं

उनके पास भी पैसा नहीं टिकता है. वे यदि गलत काम करके जल्‍द अमीर बन भी जाएं तो उन्‍हें गरीब होने में देर नहीं लगती है.