सवाल 1 - किस देश की जेल में इंटरनेट इस्तेमाल करने दिया जाता है?
जवाब 1 - नॉर्वे की जेल इंटरनेट इस्तेमाल करने दिया जाता है.
सवाल 2 - प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?
जवाब 2 - प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक देश चीन है.
सवाल 3 - दुनिया का पहला का एक्सीडेंट कब हुआ था?
जवाब 3 - दुनिया का पहला कार एक्सीडेंट 1891 में ओहियो शहर में हुआ था.
सवाल 4 - ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने साल बाद होता है?
जवाब 4 - ओलंपिक खेलों का आयोजन 4 साल बाद होता है.
सवाल 5 - दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा पक्षी कौन सा है?
जवाब 5 - इसका नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा पक्षी एक 'Puck' नाम का तोता ही है जिसके शब्दकोश में 1728 शब्द है
सवाल 6 - हल्दी सबसे ज्यादा भारत के किस राज्य में पाई जाती है?
जवाब 6 - सबसे ज्यादा हल्दी आंध्र प्रदेश में पाई जाती है.