बच्चों के जीवन में शिक्षा की शुरुआत स्कूल से ही होती है. हालांकि, छोटे बच्चे बड़ी मुश्किल से रो-रोकर स्कूल जाना शुरू करते हैं
इसके बाद रोज छह दिन स्कूल जाने के बाद सभी स्टूडेंट्स को संडे का दिन इंतजार रहता है. इस दिन बच्चे आराम से सोकर उठते हैं
इसके अलावा इस दिन घूमना-फिरना और बेफिक्र होकर खेलकूद करते हैं.
इसी कारण छात्र जीवन में सामान्य दिन हो या फिर एग्जाम, संडे की अहमियत बहुत ज्यादा होती है
लेकिन हमारे देश में एक ऐसा अनोखा स्कूल है, जो संडे को भी ओपन होता है और बच्चे स्कूल जाकर पढ़ाई करते हैं.
आइए जानते हैं कहां है यह अनोखा स्कूल और क्या है इस स्कूल के रविवार को खुलने की वजह...
देश का यह अनोखा स्कूल पश्चिम बंगाल में है. राज्य की राजधानी कोलकाता से 73 किलोमीटर की दूरी पर गोपालपुर गांव में यह स्कूल स्थित है
जिसका नाम गोपालपुर मुक्ताकेशी विद्यालय है. यह स्कूल बहुत पुराना है
और पिछले 101 वर्षों से यहां पर रविवार को बच्चों की कक्षाएं लग रही हैं.
बच्चों और शिक्षकों को साप्ताहिक अवकाश सोमवार को दिया जाता है.
गोपालपुर मुक्ताकेशी विद्यालय की स्थापना 5 जनवरी 1922 को हुई थी
उस समय इस स्कूल में 13 छात्रों ने दाखिला लिया था. इस स्कूल के पास ही में देवी दुर्गा का एक मंदिर है
Learn more