सरकार ने तेल कंपनियों को दिया झटका, बढ़ा दिया ये टैक्स
देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लंबे समय से कोई खास बदलाव नहीं हो रहा है.
सरकार ने बताया है कि क्रूड ऑयल और डीजल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
वहीं, विमान ईंधन के निर्यात पर सेस को वापस लेने का फैसला लिया गया है.
विमान ईंधन या एटीएफ के निर्यात पर 15 अगस्त से दो रुपये प्रति लीटर का शुल्क लगाया जाएगा.
इससे पहले विमान ईंधन पर कोई एसएईडी नहीं था। पेट्रोल पर एसएईडी शून्य रहेगा. बता दें नई कर दरें मंगलवार से लागू होंगी.
भारत ने पहली बार पिछले साल एक जुलाई को अप्रत्याशित लाभ कर लगाया था
और यह उन देशों की बढ़ती संख्या में शामिल हो गया, जो ऊर्जा कंपनियों के असाधारण मुनाफे पर कर लगाते हैं.
तेल की औसत कीमतों के आधार पर हर पखवाड़े कर दरों की समीक्षा की जाती है.
तेल की औसत कीमतों के आधार पर हर पखवाड़े कर दरों की समीक्षा की जाती है.
Learn more