सिर्फ 6 महीने में शेयर ने दिखा दिया कमाल, पैसा लगाने वाले हो गए मालामाल!
आज एक और शेयर बाजार में मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है. आज के कारोबारी सत्र में इस शेयर ने 52 हफ्ते का नया रिकॉर्ड लेवल बनाया है.
इस शेयर का नाम किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड (Kirloskar Oil Engines share price) है.
आज लगातार दूसरे सत्र में इस कंपनी का शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
किर्लोस्कर ऑयल इंजन का शेयर आज भी 4.44 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
अगर पिछले 5 कारोबारी सत्र की बात करेंगे तो इस अवधि में शेयर में 14.21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
वहीं, पिछले 1 महीने में स्टॉक 24.37 फीसदी यानी 98.25 रुपये तक बढ़ गया है.
अगर पिछले 6 महीने का चार्ट देखेंगे तो इस शेयर में 60.42 फीसदी यानी 188.85 रुपये की तेजी आई है.
14 फरवरी को कंपनी का स्टॉक 312 रुपये के लेवल पर था. वहीं, आज कंपनी का स्टॉक 500 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है.
वहीं, डीजल जनरेटर सेट के लिए एयर-कूल्ड और लिक्विड-कूल्ड इंजन बनाने में माहिर है.
Learn more