आमतौर पर घरों में अब नॉर्मल LED बल्ब ही इस्तेमाल किए जाते हैं. इन्हें खरीदना किफायती है

साथ ही साथ ये अच्छी खासी रोशनी भी देते हैं. आमतौर पर हर घर में 8 से 20 बल्ब इस्तेमाल होते ही हैं

अब मार्केट में इनके अपडेटेड वर्जन आ चुके हैं जो इनसे काफी अलग और हाईटेक हैं और इन्हें बिजली जाने के बाद भी इस्तेमाल किया जा सकता है

जी हां जिन बल्ब्स की हम बात कर रहे हैं उन्हें Inverter LED Bulb भी कहा जाता है. ऐसा कहने के पीछे बड़ी वजह ये है

कि इसकी कीमत ज्यादा नहीं है लेकिन इसमें जो तकनीक इस्तमाल की जा रही है वो किसी को भी पसंद आ सकती है

ये बल्ब ज्यादा महंगे भी नहीं होते हैं. अगर आप अब तक इनके बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम इनकी डिटेल्स लेकर आए हैं

जिस बल्ब की हम बात कर रहे हैं वो Inverter Rechargebale Emergency led Bulb है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं

अगर बात करें इसकी खासियत की तो इन्वर्टर बल्ब नॉर्मल LED बल्ब से इसलिए अलग है

क्योंकि एक बार अगर पावर कट हो जाए तो नॉर्मल LED बल्ब काम करना बंद कर देता है और ऑफ हो जाता है लेकिन इन्वर्टर एलईडी बल्ब के साथ ऐसा नहीं है

दरअसल Inverter LED Bulb बिजली जाते ही बंद नहीं हो जाता है, बल्कि रौशनी देता रहता है

यह कुछ मिनट के लिए नहीं होता है, बल्कि ये बल्ब बिजली जाने के तकरीबन 3-4 घंटे तक लगातार रौशनी देता रहता है और बंद नहीं होता है

ये ऐसे इलाकों में खास तौर पर काम आ सकता है, जहां पर फ्रीक्वेंट पावर कट की समस्या बनी रहती है