सपना चौधरी ने ‘बंदूक चालेगी’ गाने पर किया घमासान डांस
हरियाणा की डांसिंग क्वीन Sapna Choudhary किसी पहचान की मोहताज नहीं है. आज देश से लेकर विदेश तक उनका सिक्का चल रहा है.
न केवल हरियाणा बल्कि हर जगह उनकी Fan Following काफी अच्छी है. हर कोई उनके डांस के सामने अपना दिल हार जाता है.
उनकी अदाएं और बेहतरीन डांस सबकी नजरें उनकी तरफ खींच लेता है. सपना के चाहने वालों में हर उम्र के लोग शामिल हैं.
उनकी लोकप्रियता का अंदाजा उनके किसी भी लाइव शो से लगाया जा सकता है. उनके डांस को देखने लाखों की संख्या में भीड़ पहुंचती है.
शादी ब्याह में भी डीजे पर उनके गाने बजते हैं.
Social Media पर भी सपना काफी एक्टिव रहती है.
वह अपने फैंस के लिए समय-समय पर अलग-अलग Content शेयर करती रहती हैं. दर्शक भी उन पर खूब प्यार बरसते हैं.
हालांकि सपना चौधरी मां बन चुकी है लेकिन फिर भी इससे उनकी Popularity बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुई है.
आज भी लोग उन्हें उतना ही प्यार देते हैं. सपना Colors टीवी के फेमस शो Big Boss का हिस्सा भी रह चुकी है.
Learn more