बहुत ये भारतीय युवा विदेशों में पढ़ने का सपना देखते हैं, जिनमें से कुछ ही बच्चे अपने सपने को पूरा कर पाते हैं

विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स में से ज्यादातर फाइनेंशियली तौर पर अच्छे होते हैं

जबकि, कई युवा स्कॉलरशिप या एजुकेशन लोन लेकर जाते हैं. वहीं, ऐसे युवा जो विदेश जाकर पढ़ना अफोर्ड नहीं कर सकते उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है

क्योंकि आपका विदेश जाकर पढ़ने का सपना भी पूरा हो सकता है और पैसा भी कम लगेगा.

जी हां, इस बात से अनजान हैं और जानकारी के अभाव में इस अपॉर्चुनिटी का लाभ नहीं उठा पाते

दुनिया में कई देश हैं जहां आपको पढ़ाई का कोई खर्च नहीं लगेगा. जी हां, चौकिए मत पढ़िए ये खबर और जानिए उन देशों के बारे में.

Norway - नार्वे में भारत समेत विभिन्न देशों से आने वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए युवाओं को मोटी रकम नहीं देनी पड़ती

Brazil- ब्राजील विदेशी छात्रों को फ्री एजुकेशन की सुविधा देता है. इसके लिए उन्हें पुर्तुगी एग्जाम में पास होना होता है

Czech Republic- चेक गणराज्य में छात्रों को मोटी फीस चुकाना तो दूर की बात है, उन्हें पढ़ाई के लिए कोई शुल्क नहीं लगता.

हालांकि, यहां पढ़ने की पहली शर्त यह है कि इस देश की लैंग्वेज आनी चाहिए.

Finland- फिनलैंड में न केवल भारतीय, बल्कि सभी देशों के छात्रों के लिए फ्री एजुकेशन की सुविधा है.

यहां की कुछ यूनिवर्सिटी इंग्लिश लैंग्वेज के स्टूडेंट्स से ही ट्यूशन फी लेती हैं. यहां डियाकोनिया यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिअी ऑफ इंस्टर्न फिनलैंड जैसे बढ़िया संस्थान हैं

Spain- स्पेन में भी मुफ्त शिक्षा की सुविधा है. स्पेन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले भारतीय स्टूडेंट्स को कोई फीस नहीं देती पड़ती.