स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसकी जरूरत हर दूसरे शख्स को है

आज के समय में घर का राशन मंगवाने से लेकर बैंकिंग तक के काम इस डिवाइस की मदद से पूरे होते हैं

स्मार्टफोन के बिना शायद ही किसी यूजर का एक भी दिन गुजरता होगा। यूजर के काम का यह डिवाइस जितना महंगा होता है

उतना ही इसके रखरखाव को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

जरा सी लापरवाही और फोन के जमीन पर गिरते ही हजारों का नुकसान तय होता है। क्या आपके साथ ही कभी ऐसा हुआ है

कि फोन किसी जल्दबाजी में हाथ से छूटा हो और इसकी स्क्रीन डैमेज हो गई हो। क्या आपने भी फोन को दोबारा टूटी हुई स्क्रीन के साथ ही इस्तेमाल किया।

टूटी हुई स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन को इस्तेमाल करना आपको चोट पहुंचा सकता है।

फोन चलाने के लिए उंगलियों का ही इस्तेमाल होता है। ऐसे में आपको कट लग सकता है।

फोन का इस्तेमाल टूटी हुई स्क्रीन के साथ करने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि ऐसा करने से फोन में गंदगी और ऑयल का प्रवेश हो सकता है।

फोन की स्क्रीन फोन के भीतरी कम्पोनेंट को धूल-मिट्टी से सुरक्षित रखने का काम करती है

फोन के भीतरी कम्पोनेंट्स के लिए फोन की स्क्रीन एक सुरक्षा कवच की तरह काम करती है।

ऐसे में टूटे हुए डिस्प्ले के साथ फोन को और ज्यादा नुकसान पहुंचने का डर रहता है।

टचस्क्रीन डिवाइस में फोन का डिस्प्ले ही मेन कम्पोनेंट होता है। फोन के डिस्प्ले पर टच करने के साथ ही फोन का इस्तेमाल होता है