सवाल 1- विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी (बिक्री के मामले में) कौन सी है?
जवाब- हीरो मोटोकॉर्प (ये भारतीय कंपनी है)
सवाल 2- पहली बार थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट किस कार निर्माता ने विकसित की थी?
जवाब- वोल्वो (इसकी कारें काफी सेफ होती हैं)
सवाल 3- आपने टायर कंपनी एमआरएफ का नाम सुना होगा लेकिन इसकी फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- मद्रास रबर फैक्ट्री
सवाल 4- ICE इंजन में कई स्ट्रोक होते हैं. तो पेट्रोल इंजन में दूसरे स्ट्रोक को क्या कहते हैं?
जवाब- कम्प्रेशन स्ट्रोक
सवाल 5- बेंटले, बुगाटी, लेम्बोर्गिनी और ऑडी ब्रांड्स की मालिक कंपनी कौन सी है?
जवाब- फॉक्सवैगन
सवाल 6- इंजन से जुड़ी टर्म सीआरडीआई की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- कॉमन रेल डायरेक्ट फ्यूल इंजेक्शन
Learn more