क्या काला चश्मा पहने से नहीं फैलेगा आई फ्लू?

काला चश्मा लगाने से आप भले ही अपनी आंखों तो तेज रोशनी, धूल, मिट्टी से बचा सकते हैं

लेकिन अगर आप सोचते हैं कि ऐसा करने से दूसरे लोगों को ये बीमारी नहीं फैलेगी तो ये महज एक अफवाह है.

इस बात में कोई सच्चाई नहीं. आई फ्लू से संक्रमित मरीजों से नजरें मिलाने से वायरस नहीं फैलता.

कंजंक्टिवाइटिस के पेशेंट तेज रोशनी को लेकर थोड़े ज्यादा सेंसेटिव हो जाते हैं

जब कोई आई फ्लू का पेशेंट आंखे मलता है और फिर किसी सेहतमंद इंसान से हाथ मिलाता है.

अगर हेल्दी शख्स अपने संक्रमित हाथों से अपने आंखों को छूता है तो इससे  कंजंक्टिवाइटिस फैलता है

जिस इंसान को  कंजंक्टिवाइटिस है उसका तौलिया, तकिया, या बेड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

जब आई फ्लू की बीमारी फैली हुई हो तो आप अपनी आंखों को बेवजह छूने से बचें.

बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी आई ड्रॉप या आंखों के मरहम का इस्तेमाल न करें