यू ट्यूब (YouTube) आज लोगों को घर बैठे लखपति बना रहा है. पहले लोग वेबसाइट बनाकर बिजनेस बढ़ाते थे

अब यू ट्यूब चैनल बनाकर नोट छाप रहे हैं. पर एक सवाल लोगों के दिलों में अब भी बना हुआ है

सवाल है कि आखिर इससे कितनी कमाई होती होगी. ये सवाल फिर से सुर्खियों में इसलिए है

क्योंकि YouTube से हो रही अंधाधुंध कमाई की वजह से यूपी (UP) के एक YouTuber के घर पुलिस की रेड पड़ी

इस तरह वो इनकम टैक्स (Income Tax)) के राडार पर आ गया. यूट्यूबर पर आरोप है कि

उसने गलत तरीके से पैसे कमाए हैं. ऐसे में एक बार फिर YouTubers की इनकम पर बहस छिड़ गई है

वहीं YouTube से कमाई कैसे करें, जैसे सवालों का जवाब ढूढने के लिए लोग गूगल (Google) करने लगे हैं

जिस यूट्यूबर की कमाई पर सवाल उठे उनका नाम तस्लीम खान है

बीटेक कर चुका ये यूट्यूबर बरेली के नवाबगंज का रहने वाला है

तस्लीम ने दो साल से अपने भाई के साथ मिलकर एक यूट्यूब चैनल Trading Hub 3.0  शुरू किया था

उनका भाई चैनल का मैनेजर है. वो अपने चैनल पर शेयर मार्केट से संबंधित वीडियो और कंटेट डालते हैं

यूट्यूब पर तसलीम के 99 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. घर से  24 लाख कैश मिला तो हड़कंप मच गया