गूगल की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब ने चुपके से कुछ यूजर्स के लिए नया 'स्टेबल वॉल्यूम' फीचर लाइव किया है
एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को Redditor और YouTuber एम. ब्रैंडन ली समेत कुछ यूजर्स से स्पॉट किया है
यूट्यूब का यह नया फीचर वीडियो सेटिंग पेज पर एम्बिएंट मोड ऑप्शन में दिखाई देगा
नए मोड से विभिन्न वीडियो में वॉल्यूम को कंट्रोल और वॉल्यूम लेवल को समान करने में मदद मिलती है
रिपोर्ट में कहा गया है, "इससे
यूट्यूब
यूजर्स को अलग-अलग क्रिएटर्स और चैनलों के वीडियो देखते समय
अचानक और तेज वॉल्यूम या वॉल्यूम लेवल कम होने में मदद मिल सकती है
” यानी यह एक वीडियो से दूसरे वीडियो में स्विच करने पर वॉल्यूम लेवल को ऑटोमैटिक फिक्स कर देगा
इस महीने की शुरुआत में, Youtube ने एलान किया था कि वह जल्द नई लॉक स्क्रीन फीचर की टेस्टिंग शुरू करेगा
यह फीचर यूजर्स को वीडियो देखने के दौरान टच इनपुट डिसेबल करने की अनुमति देता है
यह फीचर यूजर्स को अचानक टच होने से वीडियो रुकने या बंद होने जैसी समस्या से निजात दिलाएगा
इसके साथ ही कंपनी मोबाइल ऐप होम फीड पर एआई जनरेटेड क्विज भी टेस्ट कर रही है
इससे यूजर्स को उन टॉपिक के बारे में जानने में मदद मिलेगी, जिनमें उनकी रुचि है
Learn more