Indian Currency Notes : 500 रुपये के नोट पर RBI ने दी बड़ी खबर, आपके पास भी है इस तरह का नोट; तो तुरंत करे ये काम

Indian Currency Notes : 500 रुपये का नोट लेटेस्ट अपडेट: नोटबंदी केंद्र सरकार ने की थी, तभी से करेंसी नोट को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। अब 500 रुपए के नोट को लेकर खबर आ रही है। अगर आपके पास भी है 500 रुपये का नोट, तो ये आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. अगर आपने भी 500 रुपये का नोट अपने पास कैश में रखा है तो आपको बड़ा झटका लग सकता है. यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक ने दी है।

Indian Currency Notes
Indian Currency Notes

500 रुपए के बाजार में 2 तरह के नोट Indian Currency Notes

बाजार में 500 रुपये के 2 तरह के नोट उपलब्ध हैं और दोनों नोटों में कोई खास अंतर नहीं है, यानी एक नजर में इनमें फर्क करना मुश्किल है। अब बात पर आते हैं कि इन दो तरह के नोटों में से एक को नकली बताया जा रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें इसकी जानकारी दी गई है. आइए आपको बताते हैं कौन से नोट असली हैं-

आखिर ऐसा क्या है वीडियो में? Indian Currency Notes

वीडियो में कहा जा रहा है कि एक तरह का नोट नकली होता है. पीआईबी ने वीडियो का फैक्ट चेक भी किया है। फैक्ट चेक के बाद वीडियो की सच्चाई सामने आई। वीडियो में कहा जा रहा है कि आप 500 रुपये का कोई भी ऐसा नोट न लें, जिसमें हरे रंग की पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर से होकर गुजरती हो या गांधीजी की तस्वीर के काफी करीब हो.

ये है फाइनल डिसीजन दोनों तरह के नोट मान्य

अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आता है तो आप बिल्कुल भी परेशान न हों। इन फर्जी संदेशों को किसी के साथ साझा न करें। इसके अलावा आप किसी भी खबर का फैक्ट चेक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर जाना होगा। इसके अलावा आप वीडियो को व्हाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल: [email protected] पर भी भेज सकते हैं

Leave a Comment

Wait